प्रमुख ने किया मेरा गांव मेरी सड़क का शिलान्यास
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अन्तर्गत डांगी बांगर के परखाल तौक में 34़73 लाख रुपए की लागत से स्वीत सड़क का शिलान्यास किया है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सड़क की सौगात देते हुए क्षेत्र के विकास में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है। प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग में इस वित्तीय वर्ष में स्वीत पहली सड़क का शिलान्यास करते हुए कहा कि लोनिवि व पीएमजीएसवाई की परिधि से बाहर के सम्पर्क विहीन गांवों को सड़क से जोड़ने का काम ग्राम्य विकास विभाग के प्रयास से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी विकासखण्ड जखोली के जो गांव सड़क से वंचित हैं,उन गांवों को इस प्रकार की सड़कों से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे जायेंगे और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मेरा गांव मेरी सड़क योजना से लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान संध्या देवी ने ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद मैठाणी,सुरेंद्र कोहली,अवर अभियंता पंकज राणा,मनरेगा सहायक जितेंद्र बेरवाण,सुशील रतूड़ी,मुकेश भट्ट,पूर्व प्रधान नवीन सेमवाल, प्रधान खोड़ प्रदीप राणा,प्रधान मथयगांव सज्जन सिंह नेगी,प्रधान प्रतिनिधि डांगी ओमप्रकाश ध्यानी,प्रधान प्रतिनिधि मंगल सिंह नेगी, प्रधान प्रतिनिधि कैलाश बैरवाण,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक नेगी,क्षेपंस आनंद रौथाण, सभासद संजय रावत आदि लोग उपस्थित थे।