गढ़वाल फुटबॉल कप के प्रमुख आयोजनकर्ता राकेश भट्ट नहीं रहे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल फुटबॉल कप के प्रमुख आयोजनकर्ता राकेश भट्ट का निधन हो गया है। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
कोटद्वार की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से जुड़े 64 वर्षीय राकेश भट्ट ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर गत 3 जून को दोपहर में अंतिम सांस ली। शुक्रवार को निगम बोध घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुकरेती ने स्व. राकेश भट्ट को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि एयर इंडिया से सेवानिवृत्ति के बाद वे कोटद्वार में बहुत सक्रिय थे। वॉल आफ काइंडनेस के सक्रिय सदस्य, झंडाचौक में ऊंचा तिरंगा लगाए जाने के जनजागृति कार्यक्रम, स्व. शशिधर भट्ट स्मृति राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कराने मेें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (फोटो संलग्न है)