समर कैंप में बच्चों ने बनाई कंडाली की पूरी और रोटियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित तेरह दिवसीय समर कैंप के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने कंडाली की पूरी और रोटियां बनाने के गुर सीखें। रेसिपी थीम में कुसुम लखेड़ा ने कंडाली की पूरी और रोटियां बनानी सिखाई। कहानी का वाचन श्रीमती अनिता गुसाईं ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि हर व्यक्ति, वस्तु और मनुष्य का अपना एक महत्व होता है और हमें किसी को भी महत्वहीन नहीं समझना चाहिए।
शनिवार को शिविर का शुभारंभ योग प्रभारी मनोज रावत ने योग पूर्व क्रियाकलापों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। तत्पश्चात सोमपाल ने बच्चों को गरुड़ासन, नटराजसन और पदमासन आदि सिखाये। खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा, प्राचार्य डाइट चड़ीगांव डॉ. महावीर सिंह कलेठा, प्रवक्ता डाइट डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) पौड़ी कुंवर सिंह रावत को कार्यक्रम की रूपरेखा और आगामी गतिविधियों के बारे में बताया। वहीं जय प्रकाश भारती ने वाटर कलर की सहायता से शैडो पेंटिंग बनाना सिखाया। जबकि श्रीमती ऊषा सागर ने शब्दों की बनावट और अक्षरों के बीच की दूरी के महत्व को समझाया। श्रीमती मीना बिष्ट ने अंग्रेजी में करसिव लेख को असानी से लिखने की विधि बताई। कबाड़ से जुगाड़ थीम में श्रीमती संगीता चौहान ने पॉलिथीन बैग से फूल बनाने की प्रक्रियाओं को बहुत सहज तरीके से बच्चों को सिखाया। साथ ही प्लास्टिक से हमारे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के समंवयक डॉ. संजय नौटियाल और प्रभारी बीआरसी मोहन गुसाईं, श्रीमती दीपा रानी, श्रीमती रिद्धि भट्ट, सतीश खिरस्वाल, राजीव थपलियाल, सूरजमोहन रावत, विपिन वर्मा, रघुनाथ गुसाईं, जसपाल असवाल, चंद्रमोहन रावत आदि मौजूद थे।