दीपों से रोशन हुआ शहर, खूब हुई आतिशबाजी
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई दीपावली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व दीपावली सोमवार को कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाईयां बांटी। देर रात तक शहर में आतिशबाजी होती रही। वहीं, दीपों से पूरा शहर रोशन हो उठा।
दिवाली के अवसर पर लोगों ने दिन की शुरुआत इंटरनेट मीडिया पर अपने जानकारों को बधाइयां देने से की। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित सभी इंटरनेट मीडिया पर दिवाली के मैसेज दिनभर चलते रहे। जो लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से नहीं मिल सके उन्होंने फोन पर ही शुभकामनाएं दीं। वहीं इंटरनेट पर वीडियो और फोटो डालकर लोगों ने दिवाली का जश्न भी दिखाया। दीपावली पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर शुभकामनाएं भी दी। दीपावली के दिन बाजारों में भी पूरे दिन तक रोनक छाई रही। इसके बाद लोगों ने लक्ष्मी माता व गणेश की पूजा कर शाम ढलते ही खूब पटाखे भी छोड़े। देर रात तक पूरा शहर दीपावली के जश्न में डूबा हुआ था।