मुंबई , देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हो रही जोरदार बारिश ने जन-जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार, 16 अगस्त की रात से जारी मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई प्रमुख हिस्से जलमग्न हो गए हैं, जिससे परिवहन व्यवस्था ठप पड़ गई है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौसम विभाग (ढ्ढरूष्ठ) ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के कुरला, चेंबूर, अंधेरी सबवे, मिलान सबवे, किंग्स सर्कल और गांधी मार्केट समेत कई प्रमुख स्थानों पर घुटनों तक पानी भर गया है। गांधी मार्केट जैसे इलाकों में जलजमाव के कारण वाहनों की आवाजाही लगभग रुक गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि जब तक कोई बहुत जरूरी काम न हो, वे अपने घरों से बाहर निकलने से बचें।
मौसम विभाग ने मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताते हुए ‘रेड अलर्टÓ जारी किया है। वहीं, नासिक, पुणे, सतारा, जलगांव और गढ़चिरौली के लिए ‘ऑरेंज अलर्टÓ जारी किया गया है। इसके अलावा कोल्हापुर, अमरावती, वर्धा और नागपुर में ‘येलो अलर्टÓ है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण यह बारिश हो रही है।
भारी बारिश के कारण मुंबई के विखरोली-घाटकोपर इलाके में स्थित जनकल्याण सोसाइटी में भूस्खलन की एक दुखद घटना भी सामने आई है। 16 अगस्त की रात हुए इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, इस इलाके में 207 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई, जो इस त्रासदी का मुख्य कारण बनी। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।
00