शहर को मिलेगी बेसहारा पुशओं से मुक्ति
-नगर की सड़कों पर आए दिन जाम का कारण बनते हैं गोवंश, लोगों को भी करते हैं चोटिल
-विधानसभा अध्यक्ष ने शहर के गोवंश को गैंडीखाता स्थित गोशाला में भिजवाना किया शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर की सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश से होने वाली परेशानियों से जल्द ही क्षेत्र की जनता को राहत मिलने वाली है। साथ ही इन गोवंश को भी रहने के लिए अब जगह मिल जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इसके लिए कवायद की है। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ने घमंडपुर से निराश्रित पशुओं को गैंडीखाता स्थित भागीरथी धाम आश्रम गोशाला में ले जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि काफी समय से कोटद्वार शहर बेसहारा गोवंश से पैदा हो रही परेशानियों से जूझ रहा है। आए दिन गोवंश के कारण नेशनल हाईवे समेत संपर्क मार्गों पर यातायात बाधित रहता है। इसके अलावा कई बार यह गोवंश आपसी संघर्ष व अन्य कारणों से लोगों को चोटिल भी कर देते हैं। शहर में बढ़ते गोवंश की संख्या को देखते हुए क्षेत्रवासी गई बार इन्हें गौशालाओं में भिजवाने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने जनता की परेशानी को देखते हुए इन बेसहारा गोवंश को गैंडीखाता स्थित भागीरथी धाम आश्रम गोशाला में भिजवाना शुरू किया है। गुरुवार को उन्होंने इन गोवंश को ले जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि निराश्रित पशुओं से कोटद्वार को मुक्त करने के अभियान के तहत यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि लगातार आवारा पशुओं के बढ़ने से पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थीं। सड़कों पर इन पशुओं के घूमने से आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। साथ ही यातायात व्यवस्था प्रभावित होने से भी जनता को समस्या हो रही है। इनके कारण कई लोग घायल भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि निराश्रित पशुओं को आश्रय दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने भागीरथी आश्रम के स्वामी आत्मा राम का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री सचिन नेगी, नगर मंत्री अंकित नेगी, गौ रक्षा एवं विश्व हिंदू परिषद के सुमित नेगी, आदर्श रावत, धीरज सिंह नेगी, जगदंबा प्रसाद आदि मौजूद रहे।