जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच की मासिक बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण न होने पर रोष व्यक्त किया गया। कहा कि नगर आयुक्त से वार्ता करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।
बैठक में मंच महासचिव अतुल भट्ट ने कहा कि मंच की ओर से क्षेत्र की समस्याओं को लगातार शासन प्रशासन के समक्ष उठाया जा रहा है, लेकिन समस्याओं का अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है। कहा कि क्षेत्र में अभी तक मेडिकल कालेज का निर्माण नहीं हो पाया है, मालन पुल भी नहीं बन पाया है, जिस कारण भाबर वासियों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। केंद्रीय विद्यालय खोलने में भी देरी की जा रही है। वहीं शहर की स्ट्रीट लाइटों के खराब होने, मालवीय उद्यान से कूड़ा वाहन हटाने, शहर को अतिक्रमणमुक्त करने आदि समस्याओं के निराकरण को लेकर मंच की ओर से नगर निगम कार्यालय में धरना भी दिया गया व नगर आयुक्त से वार्ता भी की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। तय किया गया कि शहर की समस्याओं को लेकर मंच की ओर से लोकसभा प्रत्याशियों को ज्ञापन सौंपे जायेंगे।