सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना
नई टिहरी। नगर पालिका चंबा में कार्यरत सफाई कर्मियों ने 11 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई न होने पर रोष जताया है। गुस्साए कर्मचारियों ने नगर पालिका के मुख्य गेट पर धरना देते हुए मांगों पर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को नगर पालिका चंबा के सफाई कर्मचारियों ने नियमितिकरण सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर धरना दिया। आंदोलकारी कर्मचारियों का कहना है कि वह वर्षों से पालिका परिषद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें नियमित नहीं किया गया। वह लंबे समय से आउटसोर्स और ठेकेदारी के अंतर्गत ही कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों ने सरकार से उन्हें नियमित किए जाने, मृत आश्रितों को नियुक्ति देने, पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक, पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई निरीक्षक के पदों पर पदोन्नत किए जाने की मांग की है। कर्मचारियों ने मांगों पर कार्रवाई न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सभासद शक्तिजोशी ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे। धरने पर बैठने वालों में विजयपाल ,नीलम, सुंदर, अंकित, विकास, राहुल, अभिषेक , विशाल, पप्पू लाल, रूप चंद ,वीरेश, विजेंद्र, सविता, सरोज आदि शामिल रहे।