जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इनरव्हील क्लब की ओर से पौधा रोपण कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान सदस्यों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
क्लब के सदस्यों ने रेलवे परिसर के आसपास पचास से अधिक पौधों का रोपण किया। क्लब की अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल ने बताया कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर शिप्रा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, अर्चना भाटिया, सपना अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता, रेनू अग्रवाल, बीना एलावादी, रुचि आदि मौजूद रहे।