कलेज प्रशासन ने छात्र को दिया नोटिस, भड़के छात्र

Spread the love

 

रुद्रपुर। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा परीक्षा के दौरान प्राध्यापक व उड़नदस्ते के सदस्यों के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार की शिकायत पर छात्र को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। इससे कलेज के छात्र भड़क गए और कलेज गेटपर महाविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। एक जून को द्वितीय पाली में परीक्षा चल रही थी। आरोप है कि एक छात्र ने कलेज के प्राध्यापक और उड़नदस्ते के सदस्यों के साथ अभद्रता, धमकी दी। इस संबंध में प्राचार्य की ओर से छात्र को नोटिस जारी कर दिया गया। इससे कलेज के एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र भड़क गए। छात्रों का आरोप था कि कलेज में अध्ययनरत छात्र के विरुद्घ कलेज प्रशासन द्वारा षडयंत्र के तहत अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा रही है। जिसके विरोध में छात्रों ने कलेज प्रशासन का पुतला फूंक कर विरोध किया। छात्रों ने जबरन की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाने की गुहार लगाई। छात्र दीपक मुंडेला ने बताया कि एक छात्र के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अरविंद कुमार, यश गहतोड़ी , सौरभ चड्डा , राहुल चंद आदि मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *