विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुति ने मोह मन
भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्व विद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का आरंभ विवि के प्रति कुलपति प्रो. ए के सिंह, डीन प्रो. पी एस राणा व सह कुलसचिव अरूण खंतवाल ने संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। विश्वविद्यालय के डीन प्रो० पी० एस० राणा ने कहा कि फ्रेशर पार्टी का कालेज में बहुत महत्व होता है। इसमें बड़ी कक्षा के छात्र छोटी कक्षा के छात्रों का स्वागत करते हैं व उनको अपने संस्थान व पाठ्यक्रम के बारे में बताते हैं जो उनके लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं। यह परम्परा हमें शैक्षिक कर्तव्य का बोध कराती है। कार्यक्रम में मनमोहन को मिस्टर फ्रेशर, तनिष्का को मिस फ्रेशर, रोहन को मिस्टर स्पार्क और अदिति को मिस स्पार्क का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।