कमाडिंग ऑफिसर ने सुनी पूर्व गौरव सैनानियों की समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: 17 गढ़वाल राइफल्स गौरव सैनानी समिति की ओर से बुधवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कमाडिंग ऑफिसर ने पूर्व गौरव सैनानियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
बालासौड स्थित एक बारात घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बाटलियन के कामांडिंग आफिसर कर्नल अक्षय डोगरा व सुबेदार मेजर मदन सिंह ने गौरव सैनानियों की समस्याओं को सुना। समिति के अध्यक्ष श्रीधर प्रसाद केष्टवाल व उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह नेगी ने जवानों की समस्याओं को बताया। साथ ही कमांडिंग आफिसर द्वारा सिम्मलचौड़ निवासी सेवानिवृत्त नायक रवेंद्र सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनके पुत्र राइफल्स मैन शुभम रावत ने 17 गढ़वाल राइफल्स में दो वर्ष सेवा करने के बाद एसीसी क्लस पास करके एसएसबी इंटरव्यू पास किया हे। वर्तमान में उनका पुत्र आइएमए देहरादून में ऑफिसर ट्रेनिंग ले रहा है। कार्यक्रम में देश के शहीद सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेवानिवृत्त सुबेदार दयानंद भट्ट व भारत भूषण बलूनी ने ऑपरेशन विजय मे बटालियन के कार्यो के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जगदीश प्रसाद पोखरियाल, जगदीश जखमोला, मदन मोहन काला, रघुवीर सिंह, आलम सिंह, नरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, सुधीर चंद्र, बलिराम डबरियाल, नरेंद्र सिंह, आलम सिंह आदि मौजूद रहे।