नैनबाग शरदोत्सव की तैयारियों में जुटी समिति और प्रशासन की टीम
नई टिहरी। पांच नवंबर से नैनबाग में आयोजित होने वाला 34 वां नैनबाग शरदोत्सव एंव खेलकूद विकास मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मेले में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता के साथ सांस्तिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। नैनबाग शरदोत्सव खेलकूद विकास मेला समिति के अध्यक्ष ड़ वीरेंद्र रावत ने बताया कि पांच नवंबर से नैनबाग शरदोत्सव एंव खेलकूद विकास मेला शुरु होगा। उन्होंने ने बताया कि मेले का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा किये जाने की पूरी संभावना है। इसके अलावा राजपुर विधायक खजानदास और क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पंवार भी मेले के शुभारंभ पर मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि बीते वर्षों कोरना महामारी के वजह से मेला नहीं हो पाया था, समिति की ओर से इस वर्ष मेले का भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही है। प्रशासन की ओर से मेले में विभिन्न विभागों के स्टल लगाये जाऐंगे। साथ ही स्कूलों के छात्रों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ रात को क्षेत्रीय संस्तिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। बताया समिति से जुड़े लोग और स्थानीय प्रशासन की टीम मेले की तैयारियों में जोर शोर से जुटी है। मेला सचिव प्रदीप कवि, संयोजक दिनेश र्केतुरा, दर्शन नौटियाल, गंभीर रावत, बचन सिंह रावत, संजय रावत, क्षेपंस अंजलि र्केतुरा, कुंदन सिंह पंवार, वीरेंद्र तोमर, श्याम सिंह चौहान, गीताराम बिजल्वाण सहित प्रशासन की टीम मेले की तैयारियों में जुटी है।