कमेटी संचालक चढ़ा पुलिस के हत्थे, कोतवाली पहुंचे पीड़ित लोग
अप्रैल माह में कौडिया निवासी मनोज कंसल लोगों के पैसे लेकर हुआ था फरार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कमेटी के नाम पर लोगों से मोटी रकम लेकर फरार हुए कौडिया निवासी व्यापारी मनोज कंसल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लोगों को जैसे ही मनोज के गिरफ्तार होने की सूचना मिली वह बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंची और पुलिस से उनके पैसे वापस दिलवाने की मांग उठाने लगे। हालांकि, मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने कमेटी की रकम को ब्याज पर दिया था। लेकिन, जिन्हें पैसे ब्याज दिया गया था उन्होंने पैसे वापस नहीं लौटाए। ऐसे में उनके पास भी अब कोई पैसा नहीं है।
अप्रैल माह में कपड़ा व्यापारी मनोज कंसल उर्फ सोनू रातों-रात कोटद्वार छोड़ फरार हो गया। सोनू के फरार होने की सूचना मिलते ही काशीरामपुर व कौड़िया क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल, क्षेत्र के कई लोगों ने सोनू के पास कमेटी खोली हुई थी, वे लोग प्रतिमाह उसके पास पैसा जमा करते थे। लेकिन, 11 अप्रैल को सोनू फरार हो गया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस बीच बुधवार पूर्वाह्न सोनू के दो रिश्तेदार क्षेत्र के एक विद्यालय में उसकी बेटी का स्थानांतरण प्रमाण पत्र व माइग्रेशन प्रमाण पत्र लेने पहुंचे। लोगों को जैसे ही इसकी भनक मिली, उन्होंने सोनू के रिश्तेदारों को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने रिश्तेदारों से मिली जानकारी के बाद रात में सोनू को गिरफ्तार कर दिया। इधर, सोनू की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कोतवाली में कौड़िया व काशीरामपुर क्षेत्र के वाशिंदों को जमावड़ा लग गया। लोग सोनू से पैसे वापस दिलाने की मांग करने लगे। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सोनू से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसके पास कमेटी का करीब पचास-साठ लाख रुपये था। मुनाफे के लिए उसने उक्त धनराशि को ब्याज पर दिया था। लेकिन, जिसे धनराशि दी थी, उसने पैसा नहीं लौटाया। जिस कारण उसके पास कोई पैसा नहीं है।