समिति ने पुल निर्माण की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने वर्ष 2006 में स्वीकृत व्यास घाट-कौडियाला मार्ग को ऋषिकेश से जोड़ने वाले सिंगटाली पुल के शीघ्र निर्माण की मांग की है। कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी सरकार समस्या को लेकर लापरवाह बनी हुई है।
समस्या के संबंध में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि कौडियाला व्यासघाट मोटर मार्ग व गंगा नदी पर सिंगटाली पुल के नाम से 2006 में सरकार ने पुल को स्वीकृति दी थी। जिसके लिए 1579.80 लाख रुपये भी स्वीकृत किए गए थे। लेकिन, अब तक धरातल पर पुल निर्माण नहीं हो पाया है। नतीजा सुविधा के अभाव में ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं। कहा कि सिंगटाली पुल राजमार्ग के वैकल्पिक मार्ग के लिए महत्वपूर्ण है। सरकार को जल्द ही पुल निर्माण पर ध्यान देना चाहिए।