समिति ने उठाई सर्वे करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम के अंतर्गत सनेह पट्टी की राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध संघर्ष समिति ने क्षेत्र का संयुक्त सर्वे करने की मांग की है। कहा कि यह सर्वे ग्रामीणों के हित में नहीं है, क्योंकि राजमार्ग बाईपास बनने से उस क्षेत्र में लंबे समय से रह रहे लोगों को अपने मकान और जमीन से बेदखल होना पड़ सकता है।
इस संबंध में समिति के बैनर तले स्थानीय ग्रामीणों की हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में सनेह पट्टी के कई गांवों से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 का बाईपास बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि सर्वे करने वाले अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि और संघर्ष समिति के पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का सर्वे करें, ताकि प्रशासन को बाईपास के और विकल्पों के बारे में बताया जा सके। तय किया गया कि इस संबध में विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता की जाएगी। इसके साथ ही पूर्व में हुए सर्वें की पूरी जानकारी भी ली जाएगी। इस मौके पर समिति अध्यक्ष आशीष रावत, उपाध्यक्ष सुनीता असवाल, पार्षद अनिल रावत, महेंद्रपाल सिंह, कुलदीप सिंह, पूरण सिंह, सागर सिंह, सतेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह और भजन सिंह, संजना देवी, सुशीला देवी, आदि ग्रामीण वासी मौजूद रहे।