समिति ने उठाई मांग एनएच के प्रभावितों को एक समान मिले मुआवजा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को विरोध कर रही एनएचआई विरोध संघर्ष समिति ने प्रभावितों को एक समान मुआवजा देने की मांग की है। कहा कि क्षेत्र में कई परिवारों को सरकार की ओर से पट्टे उपलब्ध हुए हैं। साथ ही कई परिवारों के पास भूमि की रजिस्ट्री भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में मुआवजे को लेकर उनके मन में संशय बना हुआ है। कहा कि समिति के विरोध के बाद भी सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की जिद में अड़ी हुई है।
शुक्रवार को समिति के सदस्यों ने तहसील में पहुंचकर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा समिति के विरोध के बाद भी सरकार सनेह क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग करवा रही है। 12 फरवरी को भारत के राजपत्र में एनएच-119 कोटद्वार बाईपास रोड के लिए भूमि अर्जन की घोषणा की गई। साथ ही 15 दिन के भीतर सभी प्रभावितों को मुआवजा देने की बात कही गई है। कहा कि सरकार को उन परिवारों के लिए भी उचित मुआवजे की व्यवस्था करनी चाहिए, जिन्हें वर्षों पूर्व पट्टे आवंटित किए गए थे। यह अधिकांश परिवार गरीब, श्रमिक, किसान व अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के हैं। ऐसे में यदि इन परिवारों को उचित मुआवजा नहीं मिलता तो इसके समक्ष जीवन यापन करना भी मुश्किल हो जाएगा। ज्ञापन में कहा कि कई ऐसे परिवार भी है जिन्होंने वर्षो पूर्व स्टांप पर भूमि खरीदी थी। लेकिन, किन्हीं कारणों से वे अपनी भूमि की रजिस्ट्री नहीं करवा पाए। कहा कि ऐसे परिवारों को भी मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष आशीष रावत, सुनीता असवाल, अनिल रावत, हरीश नेगी, धीरज सिंह नेगी, सुशील बलूनी, उमेद सिंह रावत, प्रिंस रावत आदि मौजूद रहे।