यात्रा से वापस लौटा समिति का दल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति कोटद्वार का 60 सदस्यीय दल वृंदावन, श्री बालाजी, श्री खाटू श्याम, सालासर धाम, दादी राणी सती, झुंझूनू, चुलकाना धाम दर्शन कर वापस लौट गया है।
श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति का 60 सदस्यीय दल चुलकाना धाम मंदिर के दर्शन किये। श्याम बाबा से सुख शांति समृद्धि की मनोकामनाएं कर दर्शन करने के बाद सभी सदस्यों ने श्याम बाबा से सकुशल घर वापसी की इजाजत ली। यात्रा दल के सदस्य सागर राजपूत ने बताया कि सुशील भाटिया के नेतृत्व में 60 सदस्यीय दल ने 16 मार्च को वृंदावन में निधिवन, श्री बाँके बिहारी लाल, प्रेम मंदिर,17 मार्च को मेहंदीपुर श्री बालाजी धाम मे श्री बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार, दीवान सरकार, राम मंदिर, एक पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर, काली माता मन्दिर, अंजनी माता मन्दिर, बर्फानी धाम,151 फीट के हनुमान जी, सुरसा गुफा के दर्शन कर गुरु महाराज महंत धीरज पुरी गोस्वामी से आशीर्वाद प्राप्त किया, 18 मार्च को श्री खाटू श्याम जी मन्दिर, सालासर बालाजी धाम के दर्शन करे, 19 मार्च को दादी राणी सती मन्दिर झुन्झुनूं पहुँचकर दर्शन कर,चुलकाना धाम श्री श्याम बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करके कोटद्वार के लिए वापसी प्रस्थान किया यात्रा दल में सुशील भाटिया, सागर राजपूत, सोहन क्षेत्री, हरीश अरोड़ा, प्रियांशु भट्ट, शिवम, विवेक, टोनी, टीना, मुनेश, राघव, रामेश्वरी देवी, मीना थापा, विमला गुसाईं, प्रियाशी, बाल सिंह, गुड्डी देवी, जयप्रकाश पोखरियाल, महिपाल सैनी, मनीषा, अजय, किरन, पूजा सैनी, उषा देवी, मंजू, रचना, लक्ष्मी, पूजा जुयाल, पुष्पा भट्ट, सतीश भट्ट, पवित्रि देवी, मीना शर्मा, देवेन्द्र, मुन्नू सैनी, देवेन्द्र कर्णवाल, ऊषा देवी, चन्द्रकला लक्ष्मी नेगी, शरद नेगी, पीयू, अखिलेश घिडियाल, ऋतम्बरा, बीना नेगी, सचिन नेगी, विनीता रावत, पुष्पा रावत, सतीश, सुशीला देवी, नवीन बलोधी, अन्नत बलोधी, सुनीता घिल्डियाल आदि भक्तजन उपस्थित रहे।