जनता का आम आदमी पार्टी पर बढ़ता जा रहा विश्वास : वर्मा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा का कहना है कि प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को बड़े विश्वास से देख रही है। यही वजह है कि आमजन पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं। उनका दावा है कि रविवार को भी 50 से अधिक युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली।
गोविंद नगर स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित पार्टी की बैठक में अरविन्द वर्मा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते बेरोजगारी के आंकड़ों से युवा व प्रदेश की जनता अपने को छला महसूस कर रही है। खनन माफिया व शराब माफिया सरकार के इशारे पर अपना जाल पूरे प्रदेश में फैला रहे हैं और सरकार माफिया के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है। भ्रष्टाचार व महंगाई से तंग आकर उत्तराखंड की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। अब जो इन 21 सालों में कांग्रेस व भाजपा नहीं कर पाई वह आम आदमी पार्टी करके दिखाएगी। इस अवसर पर केन्द्रीय जोनल प्रभारी सूरज सुयाल, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जजेड़ी, नगर अध्यक्ष संजय भाटिया, आशीष ध्यानी, रामप्रकाश ध्यानी, सुरेश रावत, जितिन पंत, अभिषेक रावत, मुदित रावत, अनमोल नेगी, रोशनी गोनियाल, प्रिया शर्मा, अवनिका केष्टवाल, अंकिता, ज्योति भट्ट, अंजलि, अनिकेत, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।