शिकायतकर्ता भाई ही निकला षड्यंत्रकारी
-भाई को खुद ही गोली मारकर लूटी थी बाइक , गिरफ्तार
काशीपुर। तीन माह पहले युवक को गोली मारकर बाइक लूटने के मामले में शिकायतकर्ता भाई ही पूरी घटना का षड्यंत्रकारी निकला। भाई ने ही दो लोगों को फंसाने के लिये अपने भाई को गोली मारकर बाइक लूटी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 19 मार्च को सरवरखेड़ा निवासी ओंकार सिंह पुत्र विजय पाल सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को सूचना दी कि गांव के ही जोगा सिंह, अजय सिंह ने उसके भाई संजय को गोली मारकर बाइक लूट ली और फरार हो गए हैं। जिस पर पुलिस ने ओंकार की सूचना के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज कराने के बाद वादी ओंकार संदिग्ध हालात में गायब हो गया था। उधर, घायल संजय सिंह के बयान लिये गये तो पूरा मामला ही संदिग्ध पाया गया। एसआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान वादी ओंकार सिंह के द्वारा ही गोली मारना और बाइक लेकर भागना प्रकाश में आया। साथ ही पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर ही उसने जय सिंह और जोगा सिंह को फंसाने के लिए ही सब षड्यंत्र रचा था। रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से लूटी गई बाइक व तमंचा भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में देवेंद्र बिष्ट, नीरज बिष्ट, नरेश चौहान, गोविंद प्रसाद आदि शामिल रहे।