अनशन पर बैठे अध्यक्ष पद के दावेदार हर्षित की हालत बिगड़ी
रुद्रपुर। छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर अध्यक्ष पद के दावेदार हर्षित सिंह तीसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे। हालत बिगड़ने पर कोतवाली पुलिस ने उन्हें जबरन धरने से उठाकर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चुनाव तिथि घोषित करने की मांग को लेकर महाविद्यालय खटीमा में छात्र धरने पर बैठे थे। इस बीच, तीन दिन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पद के दावेदार हर्षित सिंह ने अन्न, जल त्याग कर भूख हड़ताल शुरू कर दी। सोमवार को हालत बिगड़ने पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने हर्षित को जबरन भूख हड़ताल से उठाकर आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। अस्पताल में हर्षित का हाल जानने उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत, डॉ. निशिकांत, भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत सहित कई छात्र नेता पहुंचे। इधर, छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी रखा। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र हित और लोकतंत्र का हनन किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान छात्रसंघ सचिव अर्पित कलोनी, शुभम पटवा, सैफ अली सहित कई लोग मौजूद रहे।