त्यूणी तहसील के किसतूड संपर्क मार्ग की हालत खस्ता
विकासनगर। त्यूणी तहसील का किसतूड संपर्क मार्ग बदहाल स्थिति में है। जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। जबकि कई जगह से सड़क उखड़ी हुई है। ग्रामीण कई बार विभाग के साथ ही स्थानीय विधायक से सड़क सुधारीकरण की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक सड़क की हालत नहीं सुधरी है। मानसून सीजन में इस सड़क पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दारागाड़, कथियान मोटर मार्ग के नायली कोडा धार से किसतूड गांव के लिए सात किलोमीटर संपर्क मार्ग का निर्माण 2004 में किया गया था। तीन किलोमीटर सड़क पर विभाग ने पांच वर्ष पहले डामरीकरण कर दिया था। जबकि चार किमी सड़क कच्ची थी। लेकिन रखरखाव के अभाव मे पूरा संपर्क मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत से लेकर आला अधिकारियों तक से सड़क सुधारीकरण की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन ग्रामीण खस्ताहाल मार्ग पर सफर करने को मजबूर हैं। ग्रामीण रतन सिंह, फतेह सिंह, जगत सिंह, भाग सिंह, चन्दन सिंह, कर्म सिंह, चन्द्र सिंह आदि ने अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग की है। अधिशासी अभियंता ललित कुमार गोयल का कहना है कि सड़क सुधारीकरण का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा हुआ है। बजट मिलने पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।