माल रोड की हालत हुई ख़राब, सड़क पर पड़ गए गड्ढे; कोई सुधलेवा नहीं

Spread the love

अल्मोड़ा। नगर के माल रोड में सड़क की हालत दिन पर दिन ख़राब होते जा रही है। सड़क पर डामरीकरण होने के करीब दो माह भी पूरे नहीं हुए थे और सड़क पर गड्ढे पड़ने शुरू हो गए थे। विगत सप्ताह हुई बारिश के बाद तो सड़क की हालत और ख़राब हो गई है। सड़क की हालत की सुधलेवा कोई नहीं है। विदित हो कि नगर के जाखनदेवी क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य जनवरी माह में शुरू हुआ था और यह कार्य करीब दो माह चला उसके बाद सड़क सुधारीकरण की बात आई तो गेंद कभी लोक निर्माण विभाग के पाले में गई तो कभी सीवर लाइन कार्य की कार्यदाई संस्था जल निगम के पाले में। कार्य शुरू होने के साथ ही जनता की दिक्कतें भी शुरु हुई। सीवर लाइन बनने के दौरान हुई खुदाई से सड़क पर गड्ढे पड़ गए और मिट्टी भी फैल गई जो वाहन चालकों से लेकर राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन गई। लोगों की दिक्कतें तो खत्म नहीं हुई लेकिन इस सड़क ने राजनीति चमकाने के लिए नेताओं को मुद्दा दे दिया। कभी किसी नेता तो कभी किसी नेता ने सड़क को मुद्दा बनाया और किसी ने अधिकारियों को ज्ञापन दिए। आचार संहिता को देखते हुए सीवर लाइन की कार्यदाई संस्था जल निगम ने ही सड़क पर डामरीकरण करवाया। जहाँ सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की सुगबुगाहट हुई वहीं नेताओं ने श्रेय लेना शुरू कर दिया। डामरीकरण के बाद भी सड़क की दुश्वारियां कम नहीं हुई। डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे। करीब 02 माह में ही जगह जगह से डामर उखड़ने लगा और आज हालात यह हैं कि हाल ही में डामर हुई सड़क में जगह जगह पर गड्ढे हो चुके हैं। बक्शीखाला क्षेत्र में गड्ढे इतने गहरे हैं कि सड़क के पास के मकानों के लिए खतरा हो गया है। फिलहाल सड़क की हालत खराब होते जा रही है लेकिन, नगर के फोटो खिंचाऊ नेता अब कहीं नजर नहीं आ रहे हैं ना ही विभाग सड़क की सुध ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *