रुद्रप्रयाग-तूना बौंठा मोटर मार्ग की हालत खराब
रुद्रप्रयाग। नगर मुख्यालय को धनपुर क्षेत्र को जोड़ने वाला प्रमुख मोटर मार्ग जानलेवा बना है। एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला रुद्रप्रयाग-तूना-बौंठा मोटरमार्ग में पूरा डामर उखड़ गया है जबकि मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं। नालियों का निर्माण न होने से पानी सड़ पर बह रहा है। इससे स्थानीय जनता, व्यापारी एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई दुपहिया वाहन सवार भी यहां चोटिल हो रहे हैं।
जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के बस अड्डे से मुख्यालय की बड़ी आबादी वाले क्षेत्र धनपुर को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बदहाल स्थिति में है। कुछ महीने पूर्व मोटर मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया किंतु मोटर मार्ग का सुधारीकरण नहीं हो पाया है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटर मार्ग का सुधारीकरण जरूरी है। मोटरमार्ग से आए दिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती रहती है किंतु आज भी मोटर मार्ग दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। मोटरमार्ग पर बड़े-बड़े गड्डे पड़े होने के साथ ही वर्षो पहले लगा डामर भी उखड़ गया है। इतना ही नहीं नालियां न होने से गंदा पानी मोटरमार्ग के बीच में बह रहा है। जिपंस नरेन्द्र सिंह बिष्ट, स्थानीय निवासी कुलदीप कप्रवाण, शैलेन्द्र नौटियाल, अरविंद सेमवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते-कराते थक चुके हैं, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आए दिन यहां कई दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। बावजूद विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पीएमजीएसवाई के ईई ओम गुप्ता बताया कि मोटरमार्ग के सुधारीकरण को लेकर शासन को करीब दो करोड़ का एस्टीमेट भेजा गया है। वित्तीय स्वीति मिलने के बाद 9 किमी मोटरमार्ग की स्थिति को सुधारा जाएगा।