घनसाली में भिलंगना नदी पर बने पुल की स्थिति जर्जर

Spread the love

 

नई टिहरी। चारधाम यात्रा को जोड़ने वाला उत्तरकाशी-कोटालगांव-चमियाला-घनसाली सड़क मार्ग पर घनसाली बाजार के समीप भिलंगना नदी पर बने स्टील गार्डर पुल की जर्जर स्थिति होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। लोनिवि घनसाली ने पुल की कमजोर स्थिति को देखते हुये चेतावनी बोर्ड भी लगा रखा है। घनसाली विधानसभा में दस पट्टियों को जोड़ने वाले भिलगंना नदी पर बने मोटर पुल का निर्माण 70 के दशक में हुआ था। करीब 50 साल की उम्र पूरी कर चुके इस मोटर पुल स्थिति जर्जर हो चुकी है। दिन भर पुल से सैकड़ों की संख्या में भारी और हल्के वाहन गुजरते हैं, वाहनों के गुजरने के दौरान पुल हिलने लगता है। चारधाम यात्रा शुरू होने में करीब एक माह से भी कम का समय बचा है, यात्रा सीजन के दौरान उक्त पुल के ऊपर से हजारों वाहन गुजरते हैं, जिससे पुल पर भारी दबाव पड़ता है, जिसको देखते हुये अनहोनी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुल की कमजोर स्थिति के चलते लोनिवि घनसाली की ओर से एक समय में पुल के ऊपर से एक ही वाहन की आवाजाही तथा 16 टन से अधिक भार क्षमता वाले वाहनों की आवाजाही को प्रतिबधिंत से संबधिंत चेतावनी बोर्ड भी लगाया है, लेकिन निगरानी के अभाव में वाहन चालक निर्देशों का पालन नहीं करते हैं। पुल की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है।
घनसाली एसडीएम केएन गोस्वामी की ओर से लोक निर्माण विभाग के ईई जगदीश खाती को पुल निरीक्षण हेतु निर्देश दिए गये थे। लोनिवि द्वारा चेतावनी बार्ड लगाने के बाद भी उक्त पुल को आवागमन के पूरी तहर से सुरक्षित बता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *