जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सोमवार को पनियाली स्थित अरण्य सभागार में सेवानिवृत्त वन अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी से मुलाकात कर मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया गया।
समिति संरक्षक धीरज धर बछवाण की अध्यक्षता और अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंत के संचालन में आयोजित बैठक में चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि घराट वन निगम डिपो के समीप स्थित पार्क बदहाल स्थिति में है, इसका जीर्णाेद्धार किया जाना चाहिए। वहीं कण्वाश्रम के समीप स्थित चौकीघाटा नर्सरी वर्तमान में बंद है, उसे फिर से तैयार किया जाना चाहिए। कहा कि समिति पदाधिकारी विभाग का सहयोग करने हेतु हर समय तत्पर हैं। इस मौके पर कर्मचारियों के कोरोना काल में रोके गए महंगाई भत्ते की किश्त को अवमुक्त करने की मांग भी की गई। चर्चा के बाद प्रभागीय वनाधिकारी को मांग संबधी ज्ञापन सौंपा गया। हेतु सरकार से अनुरोध किया गया है। बैठक में पूर्व एसडीओ अनिल कुकरेती, एआर खान, सुरेश मधवाल, राजेंद्र बिष्ट, चंद्र किशोर असवाल, पूर्व रेंजर कैलाश चंद्र काला और पूर्व वन दरोगा विलोचन राणा सहित अन्य सेवा निवृत्त कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित रहे।