सुधरेगी रेलवे स्टेशन की हालत, 26 को पीएम करेंगे पुनर्निर्माण का शिलान्यास
मुरादाबाद मंडल के सीनियर पब्लिसिटी ऑफीसर अभिषेक दीक्षित ने की पत्रकारों से वार्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में ब्रिटिश काल में स्थपित किए गए रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। रेलवे स्टेशन को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के हिसाब ने तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए रेल मंत्रालय ने 15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। 26 फरवरी को पुनर्निनिर्माण कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे।
यह बात उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के सीनियर पब्लिसिटी आफिसर अभिषेक दीक्षित ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत कोटद्वार रेलवे स्टेशन को भी चिह्रित किया गया है। जिसके लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके बाद यात्रियों को रेलवे स्टेशन में बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मंडल में आमला, बालामऊ, बुलंदशहर, गढमुक्तेश्वर, स्योहारा व कोटद्वार शामिल हैं। लखनऊ शाहजहांपुर के मध्य एक रेल ओवर ब्रिज व लखनऊ मुरादाबाद के मध्य एक रेल अंडर पास बनाया जाएगा। कोटद्वार रेलवे स्टेशन में भी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे लोगो को पटरी से होते हुए नहीं आना पड़ेगा। इस मौके पर वैलफियर निरीक्षक अवनीष सिंहा, वाणिज्य निरीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा मौजूद रहे।