कांग्रसियों ने दी नेता प्रतिपक्ष व केदार त्रासदी में मारे लोगों को श्रद्धाजंलि
रुद्रप्रयाग। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदयेश के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग ने शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व.इन्दिरा के साथ ही जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष स्वर्गीय विमलचन्द शुक्ला व कांग्रेस न्याय पंचायत परकण्डी अध्यक्ष स्वर्गीय घनानन्द नौटियाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर केदारनाथ त्रासदी की 8वीं वार्षिकी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट,केदारनाथ विधायक मनोज रावत,ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल,नगरपालिका अध्यक्ष गीता झिक्ंवाण,पूर्व राज्यमंत्री देवेंद्र झिक्ंवाण,शैलेन्द्र गोस्वामी,जिपंस नरेंद्र बिष्ट,अगस्त्यमुनि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गुसाई,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दीपा आर्य,पूर्व जिपंस देवेश्वरी नेगी,प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,विजयपाल जगवाण,राजेश थपलियाल,लक्ष्मण रावत,मनोहर रावत आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।