कांग्रेस नेतृत्व लगातार देश विरोधियों को आगे बढ़ा रहा हैरू दुष्यंत गौतम
– जहां-जहां हरीश रावत गए, कांग्रेस का बंटाधार कर गए
देहरादून। भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर फिर हमला बोला है और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व लगातार देश विरोधियों को आगे बढ़ा रहा है।मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में गौतम ने कहा कि कांग्रेस में देश विरोधियों को आगे बढ़ाने का काम पहले से चला आ रहा है। पहले भी मणिशंक्कर अय्यर ने पाकिस्तान में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्घ षड़यंत्र रचा था और मोदी के खिलाफ पाकिस्तान से समर्थन मांगा था। गौतम ने फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान के जितने भी पिर्रे हैं, उन्हें कांग्रेस आगे बढ़ाना चाहती है। इसमें नवजोत सिंह सिद्घू भी शामिल हैं।उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़े नौ साल तक पंजाब के सीएम रहे हैं। एक सीमावर्ती प्रदेश के सीएम रहते उन्हें साफ-साफ मालूम है कि पाकिस्तान के द्वारा कैसे-कैसे परेशानी पैदा की जाती है, लेकिन सिद्घू की देश विरोधी इमेज के बावजूद कांग्रेस नेतृत्व उन्हें आगे बढ़ाया, लेकिन जनता से उन्हें ठुकराया दिया है। जनता के सामने सभी को एक न एक दिन झुकना पड़ता है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर पूटे सवाल को लेकर गौतम ने कहा कि मुझे भी मीडिया के जरिए यह पता चला है। हर राजनीतिक दल के लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, इसमें कोई बुरी बात नहीं है। भाजपा में हर राष्ट्रवादी व्यक्ति का स्वागत है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी निशाना साधा और कहा कि जहां-जहां हरीश रावत गए, कांग्रेस का बंटाधार कर गए।