कांग्रेसियों ने याद किया शहीद जसवंत का योगदान
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से महावीर चक्र विजेता शहीद राइफल मैन जसवंत सिंह रावत के शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की रक्षा में दिए गए शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने जसवंत सिंह रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धंजलि अर्पित की। इसके उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन कार्यालय से लेकर झंडाचौक तक मार्च निकाला गया। मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जसवंत सिंह रावत का जन्म 19 अगस्त 1941 को बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत बाड्यूं में हुआ था, वे 17 साल की उम्र में सेना में भर्ती हो गए थे। 1962 चीन और भारत के युद्ध में अदम्य, साहस एवं शौर्य का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 300 चीनी सैनिकों को मार गिराया। युद्ध में वे खुद भी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र प्रदान किया गया। वे युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हैं। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन संकेश्वर प्रसाद सेमवाल, विजय नारायण सिंह, बलवीर सिंह रावत, राजेंद्र गुसाईं, उत्तम सिंह, एस के तोमर, ललित चौहान, गजेंद्र सिंह, रमेंश चंद्र बुड़ाकोटी, जगमोहन बुड़ाकोटी, सतेंद्र सिंह नेगी, चंद्रमोहन सिंह, नंदन सिंह आदि मौजूद रहे।