पेट्रो पदार्थों के दामों को लेकर कांग्रेस करेगी 11 जून को प्रदर्शन
नई टिहरी। हाईकमान के आह्वान पर कांग्रेसी आगामी 11 जून को स्थानीय पेट्रोल पंप पर कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुये बढ़ते पेट्रो पदार्थों के दामों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी देते हुये कांग्र्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन पेट्रोल पंपों पर किया जायेगा। प्रदर्शन ब्लाकस्तरों पर भी किया जायेगा।