धार्मिक स्थल का निर्माण तहसीलदार ने रुकवाया
नैनीताल। बंजरी कंपनी में एक परिवार की ओर से घर के आंगन में निर्माण कराए जा रहे धार्मिक स्थल का निर्माण तहसीलदार और पुलिस ने रुकवा दिया। धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों के विरोध के बाद तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची थी। निकटवर्ती क्षेत्र बजरी कंपनी में एक धर्म विशेष के परिवार की ओर से मांगी गई मन्नत पूरी करने के लिए अपने ही घर के आंगन में धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा था, इससे मामले की जानकारी धार्मिक संगठन के नेताओं को हुई तो रविवार की दोपहर को मौके पर पहुंच कर निर्माण का विरोध कर दिया। प्रदर्शन करने लगे। इस मामले की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागर पहुंच गए और उन्होंने जानकारी तहसीलदार नितेश डांगर को दी। तहसीलदार नितेश डागर ने धार्मिक स्थल का निर्माण कराने वाले परिवार से बात की। पता चला कि परिवार ने खुशहाली के लिए मन्नत मांगी थी, जिससे वह अब अपने घर में धार्मिक स्थल का निर्माण करा रहे हैं। तहसीलदार के समझाने पर परिवार निर्माण तोड़ने पर राजी हो गया। तहसीलदार ने अपने सामने ही निर्माण को ध्वस्त करा दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। बता दें कि निर्माण बगैर अनुमति के कराया जा रहा था।