ठेकेदार ने लगाया काम में बाधा डालने का आरोप
हल्द्वानी। नगर निगम से नवाबी रोड शिव मंदिर तक नहर कवरिंग के कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। गुरुवार को निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार धनश्याम तिवारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस बिष्ट को पत्र सौंप कर कहा कि नवंबर माह से नहर कवरिंग का काम किया जा रहा है। तीन माह में 150 मीटर नहर को कवर कर लिया गया है। इसके लिए स्थानीय जनता का लगातार सहयोग मिल रहा है। कहा गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि अलग-अलग बहाने से काम में बाधा डालने की कोशिश कर रहा है। नहर कवरिंग से निकली मिट्टी को उसे देने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है। इससे काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इससे काम को समय सीमा में करना सम्भव नहीं है। विभाग से मामले का संज्ञान ले कर उचित कार्रवाई की मांग की है।