सड़क पर उतरे ठेकेदार, किया प्रदर्शन
नई रायल्टी नियमावली का किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नई रायल्टी के विरोध में पर्वतीय ठेकेदार संघ समिति ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार से नई रायल्टी के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
शनिवार को ठेकेदारों र्ने ंहदू पंचायती धर्मशाला से तहसील परिसर तक आक्रोश रैली निकाली। इसके उपरांत उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ठेकेदारों ने बताया कि नई रायल्टी को लागू कर प्रदेश सरकार ठेकेदारों का शोषण कर रही है। ठेकेदार पांच गुना रायल्टी व दो लाख रुपये जुर्माना वसूलने का सख्त विरोध करते हैं। कहा कि सरकार को ठेकेदारों के हित को देखते हुए उक्त शासनादेश को जल्द निरस्त करना चाहिए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, किशोर लखेड़ा, दिलवर सिंह रावत, विनोद रावत, राकेश, सुखपाल असवाल, कुलदीप अग्रवाल, पंकज चौधरी, विनोद जखमोला, राकेश बहुखंडी आदि मौजूद रहे। x