भगवान राम का हुआ राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा पंडाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के कण्वघाटी में श्री ओंकारेश्वर रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला मंचन 15वें दिन भी जारी रहा। भगवान राम के राज्याभिषेक की लीला के मंचन के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
मंचन की शुरुआत में समिति के अध्यक्ष मदन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंचन के शुरू में लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान समेत अयोध्या पहुंचते हैं। राम को देख भरत गदगद हो उठते हैं और भगवान राम के चरणों में गिर जाते हैं। गुरु वशिष्ठ ने आगे बढ़ कर पहले श्री राम का राजतिलक किया। राम को राज सिंहासन पर बैठे देख हर्षित माताएं भगवान राम की आरती उतारती हैं। राजतिलक होते ही पूरा पांडाल श्री राम के जयकारे से गूंज उठता है। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सौरव रावत, मनोज नेगी, अशोक गौड़, पवन गौड़, सत्येंद्र रावत, विकास गौड़, पितृशरण जोशी, चंदन मोहन रावत, धर्मानंद केष्टवाल, सोनू शर्मा मौजूद रहे। संचालन अनिल बलूनी ने किया।