नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो नाइजीरियाई नागरिक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. यह घटना दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तम नगर के चाणक्य प्लेस इलाके की है. रविवार को दोनों शव एक इमारत की पहली मंजिल पर पाए गए, जो एक कपड़ों के शोरूम के पीछे स्थित है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मकान एक व्यक्ति हेनरी के नाम पर किराए पर लिया गया था. मृतकों की पहचान जोसेफ और चिबिटरन के रूप में हुई है, जो दोनों बुराड़ी इलाके के निवासी थे. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों एक दिन पहले बुराड़ी से चाणक्य प्लेस पहुंचे थे.
पुलिस ने बताया कि रविवार को इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने क्षेत्र को घेर लिया और फॉरेंसिक साइंस लैब (स्नस्रु) तथा क्राइम टीम को जांच के लिए बुलाया गया.
एक अधिकारी ने बताया, शवों पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं हैं और प्रारंभिक स्तर पर किसी साजिश की आशंका नहीं लगती. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस मामले की जांच हर एंकल से कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कमरे को सील कर दिया है.