बोर्ड की बैठक न बुलाने पर सभासदों ने नगर पालिका गेट में की तालाबंदी
रुद्रपुर। बोर्ड की बैठक न बुलाये जाने पर आक्रोशित सभासदों ने पालिका कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर पालिका प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर काटा हंगामा। वही पालिका के सभी कार्य बाधित होने की सूचना पर एसडीएम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं उन्होंने अधिशासी अधिकारी तथा नगर अध्यक्ष से वार्ता कर बोर्ड की बैठक बुलाने की तारीख तय करने के बाद सभासदों ने धरना समाप्त किया। वही पालिका गेट पर तालाबंदी करने अधिशासी अधिकारी के द्वारा धरना स्थल पर बैठे तमाम सभासदों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर धरना को अवैतनिक बताया। शुक्रवार को गदरपुर नगर पालिका परिषद के कुछ सभासदों ने पालिका प्रशासन पर बोर्ड की बैठक न बुलाए जाने का आरोप लगाते हुए पालिका गेट की तालाबंदी कर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। सभासदों का आरोप था कि उनके द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए नगर की सफाई व्यवस्था को सही करवाने, नगर में कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाने सहित कई समस्याओं को लेकर पालिका बोर्ड की बैठक बुलाये जाने की मांग कई दिनों से की जा रही थी। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी पत्र दिया गया।लेकिन अभी तक बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गयी। सभासदों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा भी सहयोग नही किया गया। इसलिए मजबूरन यह कदम उठाते हुए पालिका गेट पर प्रदर्शन किया गया। सभासदों का कहना है कि जब तक बोर्ड की बैठक की तिथि तय नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा। व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी गण ने भी सभासदों का समर्थन दिया। उन्होंने भी बोर्ड की बैठक बुलाये जाने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्र एवं आक्रोशित सभासदों से वार्ता कर दिनांक 26 जुलाई दिन बुधवार को बोर्ड की बैठक बुलाने का तय किया गया। जिसमें वार्ड सदस्यों द्वारा अपनी 10 मांगों को लेकर बोर्ड की मीटिंग में रखने को कहा गया। उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी तथा अध्यक्ष से वार्ता कर निर्धारित बोर्ड की बैठक की तिथि 26 जुलाई की पत्र जारी करवाया। उसके बाद सभासदों ने स्वयं धरना समाप्त कर दिए।