आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युगल ने थाने में गुजारी रात

Spread the love

काशीपुर। एक युगल को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया। साथ ही उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। रात थाने में गुजारने के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद गांव में ही पंडित बुलाकर उनके फेरे डलवा दिए गए। मुरादाबाद जनपद के थाना भगतपुर निवासी एक युवक पिछले दस दिनों से हल्का नंबर एक के गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रह रहा था। गांव की ही एक युवती के साथ उसके संबंध बन गए। 16 मई की रात ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिनजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसे लेकर गांव में बखेड़ा खड़ा हो गया। कुछ ग्रामीणों ने पकड़े गए युगल के साथ मारपीट भी की। सूचना पर भगतपुर से युवक के परिजन भी पहुंच गए। लोगों ने युवक के परिजनों के समक्ष दोनों की शादी कराने का प्रस्ताव रखा, लेकिन युवक के परिजन उसका रिश्ता कहीं और तय होने की बात कहते हुए इनकार करते रहे। रात 12 बजे तक भी कोई हल नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने पुलिस बुला ली। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। रात भर थाने में रहने के बाद दोनों पक्ष शादी करने के लिए सहमत हो गए। बुधवार को ग्राम प्रधान की मौजूद्गी में युवक और युवती के फेरे करा दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *