गोपेश्वर के ल कालेज क्षेत्र के पास मकानों में पड़ी दरारें हुई चौड़ी
चमोली। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के भू-धंसाव वाले क्षेत्र हल्दा पानी ल कालेज के आसपास के कुछ मकानों में पूर्व में आई दरारें पिछले 10- 15 दिनों तेजी से फैल रही हैं जिससे प्रभावित लोगों को डर सता रहा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और हल्ला पानी की निवासी ऊषा रावत ने बताया कि भू धंसाव वाले क्षेत्र के जिन मकानों में दो साल पूर्व दरारें आई थी वे मौजूदा समय में और चौड़ी हो गई हैं। प्रशासन को इस गम्भीर समस्या को संज्ञान लेना चाहिए। भू-धंसाव प्रभावित हल्दा पानी ल कालेज के क्षेत्र के जिन लोगों के घरों में दरारें फैली हैं। उनमें अनीता नेगी, माधुरी देवी बसंती देवी, उमा थपलियाल, विमला रावत, अनिल रतूड़ी, दीप फर्स्वाण, सहित वासवानन्द भट्ट, रघुवीर सिंह मर्तोलिया, गुड्डी देवी युद्घवीर सिंह डेढ़ दर्जन से अधिक भवनस्वामियों के मकानों में आयी दरारें चौड़ी हुई हैं। प्रभावितों और जनप्रतिनिधि ऊषा रावत ने प्रशासन से स्थिति को संज्ञान लेने की मांग की है। गोपेश्वर का भू-धंसाव क्षेत्र हल्ला पानी ल कालेज के आसपास के क्षेत्र में पिछले 2-3 सालों से भू-धंसाव हो रहा है। इसके ट्रीटमेंट के लिए आपदा प्रबंधन ने 22 के करोड़ रुपये के शासनादेश जारी किए हैं।