जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 37-पौड़ी आकाश जोशी ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के आपराधिक पृष्ठभूमि के विवरण का प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशन कराने के संबंध में समन्वय बैठक आयोजित की।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर ने राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड को विभिन्न माध्यमों में प्रकाशन के संबंध में अवगत कराते हुए राष्ट्रीय और स्थानीय समाचार पत्रों की परिधि, निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन आदि से अवगत कराया। बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की गई कि नियमानुसार किन-किन अवसरों पर आपराधिक पृष्ठभूमि के विवरण को पब्लिक डोमेन में प्रकाशित करवाना होता है। साथ ही संबंधित राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के पत्र की प्रतिलिपि भी वितरित की गई।
फोटो-04