मंगोलपुरी में फायरिंग, 98 हजार रुपए और स्कूटी लेकर फरार हुए बदमाश

Spread the love

नई दिल्ली , दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में फायरिंग और लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, करीब आधा दर्जन यानी छह हथियारबंद बदमाशों ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस तहकीकात कर रही है कि गोलीबारी की असल वजह क्या थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने पहले इलाके में डर फैलाने के लिए गोलियां चलाईं। इसके बाद उन्होंने एक व्यक्ति से 98 हजार रुपए नकद और एक स्कूटी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से इलाके में सुरक्षा को लेकर डर बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मंगोलपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और चश्मदीदों से बातचीत की।
शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बदमाशों के पास कौन-कौन से हथियार थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूट के पीछे की असली वजह भी पता की जाएगी। इस घटना के बाद से मंगोलपुरी इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *