सीएसडी को अन्यंत्र शिफ्ट करने पर होगा विरोध
पूर्व सैनिकों ने सेना के कमान अधिकारी को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। पूर्व सैनिकों ने स्वीत पुल पर स्थित सीएसडी (कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट) को अन्यंत्र शिफ्ट करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पूर्व सैनिकों ने कैंटीन के संबंध में अर्नगल बातें फैलाने वालों से स्पष्टीकरण लेने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा रावत, पूर्व सैनिक जयपाल नेगी, त्रिलोर्क ंसह, विशन सिंह, प्रमोद पुंडीर, वीरेंद्र्र ंसह, जेएस रावत, बीएस
रावत, जितेंद्र रावत, अर्जुन सिंह, रुकम सिंह, धर्म सिंह, रविंद्र्र ंसह, बुद्र्धि ंसह, रमेश, मोर सिंह नेगी, कुंदन, शीशपाल सिंह एवं घनानंद आदि ने 19 मराठा लाइट इंफैट्री के कमान अधिकारी को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि वर्तमान मेंं जहां कैंटीन संचालित हो रही है, वह पार्किंग और यातायात के लिहाज से उपयुक्त है। खास बात यह है कि कम किराये में इससे बेहतर स्थान नहीं मिल सकता है। पूर्व सैनिक कल्याण समिति की मांग पर क्षेत्रीय विधायक/राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने डीएम को कैंटीन जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं। इसके बावजूद कुछ लोग कैंटीन के संबंध में अनर्गल आरोप लगाते हुए इसको शिफ्ट करने की मांग करे हंै। उन्होंने कहा कि यदि कैंटीन को शिफ्ट किया गया, तो इसका विरोध किया जाएगा।