उदयपुर की घटना के दोषियों को मिले सख्त सजा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या पर विरोध प्रकट करते हुए हिंद मजदूर किसान समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजते हुए जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग उठाई। कहा कि इस घटना के दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
गुरुवार को तहसील सतपुली में उप जिलाधिकारी संदीप कुमार के माध्यम से भेजे ज्ञापन में समिति के सदस्यों ने कहा कि उक्त घटना के अपराधियों को फांसी की सजा और नूपुर शर्मा प्रकरण के मूल कारण तस्लीम अहमद रहमानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए । साथ ही कहा कि सरकार को इस प्रकार की घटनाओं के लिये कठोर कानून बनाना चाहिए। इस मौके पर विकास, थामेश्वर कुकरेती, महेश मिश्रा, अनिल सिंह रावत, जितेंद्र, सुरेश, क्षेत्र पंचायत उपेंद्र नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत लक्ष्मण सिंह, जगमोहन रावत, रणवीर, सत्येंद्र, तोताराम, उदय सिंह, गजेंद्र, इंद्र सिंह भंडारी, मनमोहन रौतेला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *