उदयपुर हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए: पाहवा
हरिद्वार। उदयपुर हत्याकांड के विरोध में भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में ज्वालापुर स्थित पुरानी सब्जी मंडी के ऊद्घेश्वर मंदिर से चौक बाजार, कटहरा बाजार होते हुए श्रीराम चौक रैली निकालकर राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि हिन्दु समाज का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। हिन्दूवादी सरकार होने के बावजूद हिन्दुओं का उत्पीड़न हो रहा है। राजस्थान में हुई घटना पूरे समाज को शर्मसार करने वाली है। सभी को इसकी कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए। हिन्दू हितों की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारों को कड़े कदम उठाने चाहिए। हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा सुरक्षा दी जाए। इस दौरान शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान, शहर महामंत्री संजय मेहरा, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, शहर मंत्री मुकेश उर्फ बब्बू, विक्की चौहान, अंकुश, राजलोक कलोनी के प्रधान सुनील कुमार लोधा, सत्येंद्र यादव, प्रिंस राजपूत, विशाल शर्मा, बादल चौधरी, संदीप शर्मा, दिप्पी, विजेंद्र पवार, श्यामसुंदर, नरेंद्र बाल्मीकि, सुभाष बाल्मीकि, गगन शर्मा, बिन्नी मिंगलानी, ठाकुर राहुल चौहान, विशाल शर्मा, अनुज कौशिक आदि शामिल रहे।