विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
राजकीय इंटर कालेज मटियाली में आयोजित किया गया नामिका निरीक्षण कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज मटियाली में नामिका निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
नामिका निरीक्षण अधिकारी रमेश चंद्र कुकरेती, राजकीय इंटर कालेज दुगड्डा के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह खत्री, गिरीश चंद्र खर्कवाल व आनंदमणी कंडवाल ने संयुक्त रूप से विद्यालय का निरीक्षण किया। अतिथियों ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अभिभावकों को भी सहयोग करना होगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। गढ़वाली, कुमाऊंनी व जौनसारी गीतों पर प्रस्तुत नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। प्रधानाचार्य बीआर भारद्वाज ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़नी की सीख दी। इस मौके पर आशीष खर्कवाल, धीरेंद्र सिंह रावत, बृजभूषण बिंजोला, डब्बल सिंह रावत, केबी शास्त्री, मनीष रावत, जगदीश बमेठा, रश्मि रावत आदि मौजूद रहे।