विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में निखिल कुमार को मिस्टर एवं खुशी काला को मिस फेयरवेल चुना गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मुकेश रावत एवं सभी विषय अध्यापकों ने आगामी 27 फरवरी से शुरू हो रहीं हाईस्कूल व इंटर की परिषदीय परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं को आवश्यक टिप्स दिए। कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए। पूरी मेहनत व ईमानदारी से आगे बढ़ने वाले विद्यार्थी को एक दिन अवश्य मंजिल मिलती है। समारोह में कक्षा 12 वीं के निखिल कुमार को मिस्टर तथा खुशी काला को मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम में कक्षा 11 वीके छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुकेश रावत, डा. पदमेश बुडाकोटी, मनमोहन सिंह चौहान, भारत सिंह नेगी, दीपक नौटियाल, सीतांशु खुगशाल, अनूप नेगी, गजेंद्र रावत, संजय रावत, बबीता, सरिता रौतेला, अंजना संतोषी, देवेंद्र रावत, नेत्रपाल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र सुमित कुमार ने किया।