छात्रों की सांस्तिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
श्रीनगर गढ़वाल। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी एवं एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय का द्विवार्षिक महोत्सव ‘उड़ान रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ समाप्त हो गया है। महोत्सव का आरंभ निजी विद्यालय एसोसिएशन अध्यक्ष अजयपाल सिंह रावत, विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, रिपुदमन बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद पंत और निषिथ माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात छोटे बच्चों ने वेद पाठ किया। विद्यालय की छात्राओं ने गुजराती और मराठी नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने राम जन्म भूमि में श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामलीला का मंचन किया। उत्तराखण्ड की लोक संस्ति के अंतर्गत छात्रों ने गढ़वाली व कुमाउनी नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय से शिक्षा प्राप्त पूर्व छात्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले 107 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय उप निदेशिका सोनम पंत कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्य आरती कण्डवाल, उपप्रधानाचार्य रेखा नेगी, मयंक कोठारी, पीएल खंतवाल और सुरेन्द्रलाल आर्य सहित अभिभावक मौजूद रहे।