जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवी रोड में आयोेजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। इस दौरान स्वयं सेवियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्रेक्षागृह में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह का प्रारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यगीत से हुआ। आधारशिला फाउण्डेशन के संस्थापक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शांता बमराडा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर एनएसएस स्वयंयसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी। इस मौके एक नृत्य नाटिका जिसका शीर्षक ‘‘एक स्वयंसेवी समाज में परिवर्तन ला सकता है’ का मुख्य मचन स्वयंसेवी छात्र महफूज अहमद द्वारा प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने स्वयं सेवियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर डबल सिंह नेगी, सतेन्द्र सिंह नेगी, रमा हिन्दवान, अनिता देवरानी, पूजा नेगी, शेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।