युवा महोत्सव में दिखे उत्तराखंड की संस्कृति के रंग
विकासनगर। ब्लॉक सभागार में बुधवार को संपन्न हुए ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड की संस्कृति के विभिन्न पहलू देखने को मिले। प्रतिभागी टीमों ने गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार के पारंपरिक लोकनृत्यों के माध्यम से विलुप्त हो रही लोक कलाओं का प्रदर्शन किया। महोत्सव का शुभारंभ करते हुए विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि लोक कलाओं का संरक्षण किया जाना जरूरी है। लोक कलाएं समाज की विरासत होती हैं, जो युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की जड़ों से जोड़े रखने का काम करती हैं। लोक कलाओं में समाज विशेष की पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का समावेश होता है। उन्होंने युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार की सलाह दी। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत लोक नृत्य में एनफील्ड स्कूल प्रथम, इंडियन पब्लिक स्कूल बाबूगढ़ द्वितीय और सैपियंस स्कूल जीवनगढ़ तीसरे स्थान पर रहे। लोकगीत प्रतियोगिता के तहत इंडियन पब्लिक स्कूल बाबूगढ़ प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इंका बाबूगढ़ द्वितीय और एनफील्ड स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। एकांकी विधा में एनफील्ड स्कूल प्रथम, इंडियन पब्लिक स्कूल द्वितीय और सैपियंस पब्लिक स्कूल जीवनगढ़ तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका अतुल शर्मा, विमलेश त्यागी और अजय वर्मा ने निभाई। संचालन रंगकर्मी पुष्पेंद्र त्यागी ने किया। विजयी टीमों को ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख रेणू खान आलिम और बीडीओ अमर सिंह ने पुरस्कृत किया। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान, पीसी सती, प्रमोद चंद्र पांडेय, आशा चौहान, जितेंद्र कुमार, मौ. खालिद, सुनीता चौधरी, फतेह आलिम, चंचल चौहान, मोहन लाल, अनिल चौधरी, मदन लाल, रनिता, कृपाल आदि मौजूद रहे।