पिथौरागढ़()। नगर में दो दिवसीय ऋषि पंचमी मेले का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्थानीय लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। महिलाओं ने झोडा चांचरी का भी आयोजन कर लोगों को पहाड़ की संस्कृति से रूबरू कराया। छलिया दल ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। यहां ज्येष्ठ प्रमुख धीरज बिष्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, जिला पंचायत सदस्य ऋतिक पांडे, अंशुल डांगी, जीवन धानिक, कमल खाती, पंकज कार्की, देवेन्द्र सिंह कालाकोटी, जीवन रावत, मनमोहन मेहता, गोविंद खाती, पंकज कार्की, धीरज रौतेला, कमलेश पंत, धीरज जोशी, मुकेश पंत, नीरू कार्की, आशा भैसोड़ा, योगिता जोशी, नीमा जोशी, दीक्षा पंत, गुड्डी असवाल, करीना, मोनिका, दीपा, नेहा, चंपा, दीपिका आदि मौजूद रहे।